"दीवाली जगमगाते दियो का त्योहार है,
इस उमंग में डूबा हर एक परिवार है,
लक्ष्मी गणेश का आशीर्वाद बरस रहा सभी पर,
सत्य की हर ओर हो रही जय जय कार है,
दीवाली जगमगाते दियो का त्योहार है"
"अंधेरे पर रोशनी की जीत का है एक प्रतिरूप,
अपनो संग मिलने का विचार अंगीकार है,
माता पिता, बंधु जन सभी खुश हैं,
दुख और अंधकार न किसी को अब स्वीकार है,
दिवाली जगमगाते दियो का त्योहार है"
"हर्ष ओ उन्माद फैला है हर तरफ,
मिठाई, मेवों और पटाखों की भरमार है,
भिन्न भिन्न रंगों के संगम से बन रही रंगोली,
पुष्पमालाओं से सजा आज हर द्वार है,
दीवाली जगमगाते दियो का त्योहार है,
दीवाली जगमगाते दियो का त्योहार है"
'अक्स'
No comments:
Post a Comment