Friday, May 25, 2012

हसरत

"उसकी हसरतों के नाम हमने ज़िंदगानी कर दी,
उसको पाने की खातिर हर मुश्किल बेमानी कर दी,
वो हँसती रही मेरी खाक हो चुकी हस्ती पर,
क्या जाने वो हमने खुद हर खुशी बेमानी कर दी"

"उसकी राह के काँटे चुन लिए अपने दामन में,
आबाद कलियों से उसके घर की हर गली कर दी,
आँसू कर लिए जज़्ब हमने अपने सीने में,
और लबो पर मुस्कान की एक झूठी कहानी कर दी"

"वो बेवफा खुश थी हमे इस कदर गम देकर,
एक इशारे पर जिसके निसार ये जवानी कर दी,
नज़रे इनायत के बदले मिली बेरूख़ी हमको अक्स,
यूँ उम्र भर तड़पने की दौलत हमारे नाम कर दी"

"अक्स"

Wednesday, May 23, 2012

इंतज़ार


"कूचा-ए-दिल उसके इंतज़ार में है,
हमारी हर धड़कन उसके प्यार में है,
पलकें बिछा रखी हैं हमने उसकी आमद में,
ना जाने गुम वो रह्बर किस बाज़ार में है"

"हमारी तबीयत का शायद उसको इल्म ना हो,
वो बेख़बर जाने कहाँ किस हाल में है,
हमारी हर साँस में बसी है खुशबू उसकी,
उसका ही अक्स अब तो हर ख़याल में है"

"घर की ड्योढ़ी सूनी पड़ी है बिना उसके,
 राज उदासी का हर दर ओ दीवार पे है,
 हमारी आख़िरी आरज़ू तुझसे यही है या रब,
 मिला दे उससे ये तेरे ही अख्तियार में है"

"अक्स"

Monday, May 14, 2012

मेरा प्यार

"फूलों सा रंग ले के आया है यार मेरा,
खुश्बू से उस कली की महका है अंगना मेरा,
जूही की है कली वो या चंपा की है सहेली,
मादकता लिए गुलाब सी आया है यार मेरा"

"
हैं पंखुड़ी सरीखेअधर उस परी के,
झीलों से गहरी आँखें जिनमे है नूर ठहरा,
लता सी है बलखाए वो पतली कमर उसकी,
ज़ुल्फो में घिरता बादल लाया है यार मेरा"

"
वो कस्तूरी सरीखी खुश्बू उस बदन की,
लिए हिरनी सी चपलता आया है यार मेरा,
आने से उसके हो गयी रंगीन मेरी दुनिया,
ये प्यार का कैसा खुमार लाया है यार मेरा"

"
अक्स"